Loading...
अभी-अभी:

‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत अब कई लोगों के निशाने पर

image

Dec 6, 2020

बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत इस बार कई लोगों के निशाने पर आ चुकीं हैं। अब तक उन पर कि लोगों ने निशाना साधा है। इस लिस्ट में दिलजीत दोसांझ के अलावा मीका सिंह और खेसारी लाल यादव भी शामिल रहे हैं। वैसे यह अब इसलिए हुआ क्योंकि बीते दिनों ही कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को लेकर ट्विटर किया था और उसी के बाद से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। अब इन सभी के बीच कंगना ने सभी को जवाब दिया है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1335254098283737090

हाल ही में उन्होने खुद को हॉटेस्ट टारगेट बताया है। आप देख सकते हैं उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट किया है। अपने नए ट्वीट में कंगना लिखती हैं- ‘आप क्या कह रहे हैं। फिलहाल तो मैं हॉटेस्ट टार्गेट हूं। मुझे टार्गेट करिए और मीडिया के फेवरेट बन जाईये। मूवी माफिया आपको बड़े-बड़े रोल ऑफर करेंगे, आपको फिल्म देंगे, फिल्मफेयर अवॉर्ड देंगे। शिवसेना की टिकट और भी बहुत कुछ। अगर मैं डॉन होती तो आपको पता है, 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती।’

वैसे आपको याद हो तो बीते दिन ही खेसारी लाल यादव ने कंगना पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था- ‘ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।’ वहीं उनके अलावा भी अब तक कई स्टार्स ने कंगना को खरी खोटी सुनाई है।