May 13, 2023
बॉलीवुड में इन दिनों एक ही लव स्टोरी ट्रेंडिंग बनी हुई है, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके बॉयफ्रेंड आज सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं, दोनों की इंगेजमेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी है, दोनों की सगाई कपूरथला हाउस दिल्ली से होने जा रही है. सगाई में शामिल होने के लिए बहन प्रियंका चोपड़ा भी लन्दन से दिल्ली पहुंच गई हैं. प्रियंका को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया।
परिणीति और राघव की सगाई को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है और सगाई की तस्वीरें देखने के लिए सोशल मीडिया पर नज़र लगाए बैठे हैं. सगाई से पहले सुबह परिणीति-राघव के लिए सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, शाम को कपल एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे.
बता दें, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने साथ में ही कॉलेज किया है और वहीं से इनकी दोस्ती हुई है. हालांकि परिणीति इसके पहले अक्सर रियल्टी और टॉक शोज में यही कहती नज़र आती है थी कि वे किसी नेता से कभी शादी नहीं करेंगी. लेकिन लम्बे समय एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. दोनों अब भी शादी से जुड़ी ख़बरों पर चुप्पी साधे हुए हैं और इस पर कोई भी बयान देने से बचते नज़र आते हैं.
सगाई समारोह में केवल दोनों के खास लोग ही नज़र आयेगें, यह समारोह सिख रीति-रिवाज़ से किया जाएगा। बता दें, एक्ट्रेस सगाई समारोह में मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहने नज़र आयेगीं।








