May 13, 2023
मध्यप्रदेश में मौसम ने सबका हाल बिगाड़ रखा है, तेज और चिलचिलाती गर्मी से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, प्रदेश के इंदौर जिले में गर्मी ने अपने तेवर और तीखे कर लिए हैं, तेज़ गर्मी और धूप से प्रदेश तप रहा है प्रदेश के 25 शहरों में सबसे ज्यादा तापमान 40 डिग्री देखने को मिल रहा है, इंदौर, धार जैसे शहरों में लगातार लू चल रही है, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में अभी सुधार देखने को नहीं मिलेगा और ऐसे ही तापमान में बढ़ोत्तरी होती रहेगी।
बीते दिन देश के सबसे गर्म शहरों में रतलाम का नाम था, भोपाल-इंदौर सहित एक दर्ज़न शहरों में तापमान 40 डिग्री से भी ज्यादा रहा, भोपाल में तेज़ धूप और गर्मी का असर बाज़ारों पर भी साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है, लू की वजह से आमजन दोपहर में बाहर निकलने से बच रहा है और शाम को वीआईपी और लेक व्यू जैसे जगहों पर भीड़ दिखाई दे रही है.
बंगाल की खाड़ी में बने तीव्र चक्रवाती तूफ़ान के कारण मौसम में इतनी गर्मी देखने को मिल रही है, न सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि राजस्थान में भी लगातार तपिश बढ़ती जा रही है, प्रदेश में राजत के समय हवा का रुख उत्तरी होने से फ़िलहाल रात के तापमान में अधिक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.








