May 2, 2023
मणिरत्नम की मूवी ने रिलीज के चार दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया।
पोन्नियिन सेलवन 2 का पहला वीकेंड बढ़िया रहा है। फिल्म सिनेमाघरों में अपने शुरुआती तीन दिनों में कुल 80 करोड़ रुपये का अच्छा मुनाफा करने में सफल रही। बात करे इस मूवी की भारत में कमाई की तो वो भी 100 करोड़ के पार हो चुकी है। पिक्चर को देश के तमिल भाषी क्षेत्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सोमवार को इस क्षेत्र में 58.04% की ऑक्यूपेंसी देखी गई। हिंदी भाषी बेल्ट में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 14.21% दर्ज की गई। इसे 34.39% मलयालम और 25.66% तेलुगु ऑक्यूपेंसी मिली है । इस मूवी के साथ में कोई भी बड़ी पिक्चर नहीं लगी है जिसका फ़ायदा सीधे सीधे इस पिक्चर को मिला है। इस मूवी में विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, जयराम, प्रभु, आर सरथकुमार, पार्थिबन, रहमान और विक्रम प्रभु अपनी अदाकारी की कला दर्शा रहे है।








