Sep 7, 2023
बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान और नयनतारा की फिल्म जवान आज रिलीज़ हो गई है.. फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज़ बना हुआ है ट्रेलर के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में एक्साइटमेंट डबल हो गई है... ट्विटर पर भी चर्चाएं तेज होती नज़र आ रही हैं.. इसी बीच किंग खान भी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.. जिसका क्रेज दुबई में भी देखा जा रहा है साथ ही यह भी माना जा रहा है कि पठान के बाद अब बाक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली यह शाहरूख खान की दूसरी फिल्म है.. लेकिन इसी बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है.. बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज होते ही लिक हो गई है.. अभी जवान का पहला शो भी खत्म नहीं हुआ था और उससे पहले ही फिल्म लीक हो गई जिससे मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है...साथ ही ऐसी पाइरेसी का सीधा असर सीधा फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिलता है..








