Sep 7, 2023
काफी भागदौड़ और लगातार बदलते मौसम का असर लोगों की त्वचा पर पड़ता है.. जिसकी वजह से चेहरा डल होने लगता है और साथ ही पिंपल और एक्ने जैसी समस्या होने लगती है.. जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है.. यह प्रोडक्टस कुछ देर तो चेहरे को राहत पहुँचा देते है लेकिन इससे ज्यादा अच्छे और उम्मीद जितने रिजल्ट नहीं मिलते.. आइए जानते है कुछ घरेलु पिल ऑफ मास्क के बारे में-
नींबू और शहद पिल ऑफ मास्क- नींबू और शहद दोनों में ही ऐसे गुण पाए जाते है जो कि त्वचा की परेशानियों को दूर करने में मदद करते है। इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच जिलेटिन मिलाएं इसके बाद इसमें पानी डालके पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं... कुछ देर बाद इस मास्क को हटा लें...
खीरा पील ऑफ मास्क - खीरे में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा पर हुए सनबर्न को ठीक करता है... इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे खीरे का पेस्ट बना लें... इसके बाद इसमें एक चम्मच जिलेटिन मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें.. अब इस पेस्ट को 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर मास्क हटा लें...








