Loading...
अभी-अभी:

सरोगेसी के ज़रिए बेटी के पिता बने श्रेयस तलपड़े

image

May 9, 2018

बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी दीप्ति के घर में नन्हें कदमों से खुशियों ने दस्तक दी हैं आपको बता दें कि इस कपल के आंगन में सेरोगेसी से बच्ची ने कदम रखा हैं।

श्रेयस ने बताया कि सरोगेट मां का चुनाव करना उनकी भजदगी का बेहतरीन फैसला है अभिनेता पत्नी के साथ हांगकांग में थे तभी यह खबर आई कि बच्ची किसी भी वक्त जन्म ले सकती है जिसके बाद उन्होंने तत्काल वापस आने का फैसला किया श्रेयास ने एक बयान में कहा वह थोड़ी जिद्दी है और ऐसा लगता है कि वह हमसे कह रही है कि मेरे बिना कहां जा रहे हैं वापस आईए दंपति की शादी को 14 साल हो गए हैं उन्होंने कहा कि बच्ची के नाम पर अभी फैसला नहीं किया गया है।