Loading...
अभी-अभी:

सुपर स्टार महेश बाबू बने चीफ मिनिस्टर, जानिए पूरी खबर!

image

Mar 25, 2018

साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की आगामी पोलिस्टिकल थ्रिलर फिल्म भारत आने नेनु का पहला गाना जल्द ही उनके प्रशंसकों को सुनने मिलेगा इसकी जानकारी खुद महेश बाबू ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडलर अकाउंट से दी है।

महेश ने ट्विटर पर एक पोस्टर साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 
Mahesh Babu

@urstrulyMahesh
Launching our First Single from #BharatAneNenu, #TheSongOfBharatOn25th

अभिनेता महेश बाबू साउथ के एक मात्रा ऐसे स्टार हैं जिनकी अब तक की सारी फिल्म सुपर हिट रही हैं इसलिए इनके नाम के साथ सुपर स्टार जोड़ा जाता है हालाँकि साउथ के हर स्टार की अपनी खुद की एक टैग लाइन है। महेश बाबू की पिछली फिल्म स्पीडर ने साउथ सिनेमा में काफी अच्छा रिस्पांस दिया था जिसके बाद अब उनकी आगामी फिल्म भारत आने नेनु साउथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

बता दें, बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का करियर बनाने में महेश का बड़ा रोल है, वो ऐसे कि सलमान खान 100 करोड़ क्लब की फिल्मों के बादशाह फिल्म वॉन्टेड से बने हैं जो की 2009 में रिलीज़ हुई थी। इस एक्शन फिल्म से सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी कि फिर वे रूके ही नहीं ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म पोकिरी (2006) पर आधारित थी जिसमें सलमान ने महेश के हर एक्शन सीन को हु-ब-हु कॉपी किया था।

इस फिल्म में महेश बाबू पहले ही अपने डैसिंग लुक से प्रशंसकों को काफी उत्साहित कर चुके हैं गौरतलब है कि फिल्म भारत आने नेनु में महेश एक यंग चीफ मिनिस्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं और यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है जिसका फर्स्ट लुक 26 जनवरी के मौके पर रिलीज़ किया गया था।