May 10, 2023
इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में चारों ओर बस एक ही खबर गूंज रही है, जी हाँ हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके बॉयफ्रेंड आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की. दोनों की शादी की ख़बरों को लेकर चारों ओर चर्चाएं हो रही है. हाल ही में दोनों की सगाई को लेकर खबर आ रही है कि 13 मई को कपल सगाई करने जा रहा है. सगाई से पहले सुबह परिणीति-राघव के लिए सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, शाम को कपल एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने साथ में ही कॉलेज किया है और वहीं से इनकी दोस्ती हुई है. हालांकि परिणीति इसके पहले अक्सर रियल्टी और टॉक शोज में यही कहती नज़र आती है थी कि वे किसी नेता से कभी शादी नहीं करेंगी. लेकिन लम्बे समय एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. दोनों अब भी शादी से जुड़ी ख़बरों पर चुप्पी साधे हुए हैं और इस पर कोई भी बयान देने से बचते नज़र आते हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को कल मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया, एक्ट्रेस इस दौरान भी पैपराजी के सवालों से बचती नज़र आई, जब एक्ट्रेस से पूछा गया- कि वह शादी में सबको बुला रही हैं या नहीं. परिणीति इस पर कुछ नहीं बोली और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गईं. बता दें एयरपोर्ट पर कपल काफी सिम्पल लुक में नज़र आया. सगाई की ख़बरों के बाद फैंस शादी की तारीख का बेसब्री से इन्तज़ार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों अक्टूबर माह में शादी रचा सकते हैं.








