Nov 2, 2022
अजय देवगन की अगली फिल्म 'भोला' पर नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी नजर आएंगी। अब खबरों के मुताबिक फिल्म 'भोला' में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। फिल्म 'भोला' में साउथ की एक्ट्रेस अमला पॉल नजर आएंगी। उनका फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस होगा और उनका किरदार महत्वपूर्ण होगा। अमला पॉल फिल्म की शूटिंग के अगले शेड्यूल में टीम को ज्वाइन करेंगी। फिल्म का अगला शेड्यूल दिसंबर, 2022 में होगा। अजय देवगन की ये फिल्म तमिल फिल्म कैथी का रीमेक है।
अमला पॉल ने साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है, अजय देवगन इस फिल्म का खुद डायरेक्शन कर रहे हैं। इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म 'यू मी और हम', फिल्म 'शिवाय' और फिल्म 'रनवे 34' का डायरेक्शन किया है। अजय देवगन फिल्म भोला के अलावा फिल्म 'दृश्यम 2', फिल्म 'मैदान' और फिल्म 'गोलमाल 5' में भी नजर आने वाले हैं ।