Sep 24, 2022
स्टार अक्षय कुमार ने अपनी अंधेरी वेस्ट की प्रॉपर्टी को बेच दिया है। अक्षय कुमार की इस प्रॉपर्टी को म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक ने खरीदा है, अक्षय कुमार और डब्बू मलिक के बीच अगस्त, 2022 में ये सौदा हुआ था। अक्षय कुमार ने इस प्रॉपर्टी को 4.12 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की ये प्रॉपर्टी अंधेरी वेस्ट के ट्रांसकॉन ट्रायम्फ टॉवर में है। उनकी ये प्रॉपर्टी 1281 स्क्वायर फीट में है। इसके अलावा इसमें 59 फिट बालकनी भी है। डब्बू मलिक ने अक्षय कुमार से इस प्रॉपर्टी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस प्रॉपर्टी के अलावा अक्षय कुमार के पास अंधेरी वेस्ट और ईस्ट में कई प्रॉपर्टीज हैं। उनके पास मुंबई में बोरीवली, मुलुंड और जुहू में भी प्रॉपर्टी हैं। डब्बू मलिक पॉपुलर म्यूजिशियन अरमान मलिक और अमाल मलिक के पिता है।








