Feb 28, 2019
करण जौहर जल्द ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट तो दर्शकों को काफी पसंद आया था और इस फिल्म ने बॉलीवुड को तीन सुपरस्टार भी दिए थे। हम बात कर रहे हैं वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्त मल्होत्रा के बारे में जिन्होंने इस फिल्म के जरिए ही डेब्यू किया था। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं और उनके साथ दो नई अभिनेत्रियां नजर आएंगी।
बता दें कि फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ एक और खास बात जुड़ गई है। ऐसा सुनने में आया है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में एक्स स्टूडेंट आलिया भट्ट और वरुण धवन का डांस भी देखने को मिलेगा। अगर ऐसा हुआ तो फिल्म में एंटरटेनमेंट का मजा दुगना हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो टाइगर श्रॉफ के साथ एक गाना फिल्माया जाएगा जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन भी नजर आएंगे।
गौरतलब है कि फिल्म के इस स्पेशल गाने को फराह खान कोरियोग्राफ करेंगी। एक और खास बात ये है कि इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे जोकि स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आ चुके हैं। जी हां ऐसे में फैंस तो एक बार फिर आलिया और सिद्धार्थ को साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए देख्नने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड रहेंगे। फिल्म इस साल 10 मई को रिलीज़ होगी।