Dec 23, 2022
हाल ही में विक्की कौशल और कटरीना कैफ का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कपल इकोनॉमी क्लास में सफर करते हुए नजर आ रहा है। अब इस वजह से सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। तभी से दोनों का नाम बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स की लिस्ट में शामिल है। कपल को जब भी साथ देखा जाता है तो फैंस उन पर खूब प्यार बरसाते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को हाल ही में इकोनॉमी क्लास में सफर करते देखा गया। अब कई सोशल मीडिया यूजर्स कटरीना को इसे लेकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, कई लोगों को कपल का डाउन टू अर्थ नेचर पसंद आया।
कैटरीना कैफ के फैन क्लब पेज पर एक वीडियो में कैटरीना को विक्की के साथ इकोनॉमी क्लास में यात्रा करते देखा जा सकता है। वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक हुडी और कैप पहनी हुई है। इसके अलावा कटरीना ने मैचिंग मास्क से अपने चेहरे को ढक रखा था। उनके बगल में बैठे विक्की भी बड़े स्वेटशर्ट में हैंडसम लग रहे थे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग कटरीना को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'अगर ये भाई सलमान के साथ रहतीं तो प्राइवेट जेट में सफर करतीं'। एक अन्य ने लिखा- 'प्लेन के अंदर काला चश्मा कौन लगाता है'।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में विकी की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा विक्की जल्द ही 'सैम बहादुर', 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' और 'उधम सिंह' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं कटरीना कैफ सलमान खान के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।