Loading...
अभी-अभी:

फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट ने किया कमाल

image

Sep 26, 2022

एक्टर सनी देओल और दलकीर सलमान की फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट रिलीज हो चुकी है, फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए है। जिसे देखने के बाद मेकर्स और फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे है। फिल्म चुप इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 2.85 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद फिल्म की कमाई में दूसरे दिन गिरावट आई थी, लेकिन अब तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है। जिसमें कमाई एक बार फिर बढ़ गई है। जहां फिल्म ने दूसरे दिन 2 करोड़ रुपये कमाए थे, तो वही तीसरे दिन 2.15 करोड़ रुपये कमाए है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 7 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म नेशनल सिनेमा डे यानी 23 सितंबर को रिलीज हुई थी। 75 रुपये की टिकट होने से इस फिल्म को काफी फायदा हुआ।