Loading...
अभी-अभी:

रश्मिका मंदाना करेगी बॉलीवुड में डेब्यू,इस फिल्म से कर रही डेब्यू

image

Jul 25, 2022

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। साउथ की फिल्मों में अपने लाखों फैंस का दिल जीतने के बाद अब रश्मिका अपनी अपकमिंग फिल्म गुड बाय(Good bye)को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में एक्टर अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले है।फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने बताया कि फिल्म 7 अक्तूबर 2022 को थियेटर में रिलीज होगी।
  

परिवार और रिश्तों पर आधारित है फिल्म की कहानी

फिल्म गुड बाय का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। इसमें बिग बी, साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी नजर आएंगे। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म के पहले पोस्टर में एक फैमिली नजर आ रही है। इसमें रश्मिका सोफे पर बैठे अमिताभ बच्चन को पॉपकॉर्न देती नजर आ रही हैं। पूरे परिवार ने अपने फेस पर तिरंगा बनाया हुआ है,और सभी टीवी देख रहे हैं।नीना गुप्ता सोफे के नीचे बैठी हैं और बाकी सदस्य भी जमीन पर बैठे हैं। ये एक आम भारतीय परिवार के घर जैसा लग रहा है। मेकर्स ने इसे जीवन, परिवार और रिश्तों पर आधारित एक दिल छू लेने वाली कहानी बताया है।