Dec 16, 2022
'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में मलाइका
इस शो में मलाइका का एक अलग ही लुक है
खान परिवार को लेकर कई तरह की सफाई दी गई
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) को लेकर चर्चा में हैं। 'मूविंग इन विद मलाइका' में बॉलीवुड डीवा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। इस शो से मलाइका ने साबित कर दिया कि वह एक्टिंग और डांसिंग के अलावा स्टैंडअप कॉमेडी भी अच्छे से कर सकती हैं। फिलहाल वह शो में खान परिवार के बारे में काफी बातें करती नजर आ रही हैं।
खान परिवार के लिए मलाइका नंबर 1 नहीं हूँ
मलाइका अरोड़ा की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह हमेशा दिल की बात बोलती नजर आती हैं। चाहे कोई इससे सहमत हो या न हो। ऐसा ही कुछ हुआ 'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में। शो में करण जौहर से बात करते हुए मलाइका ने कहा कि वह अरबाज खान के परिवार के लिए नंबर 1 नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे अरहान की वजह से सभी उन्हें सपोर्ट करते हैं।
अरबाज खान की फैमिली के बारे में बात करते हुए मलाइका कहती हैं कि मैं उनकी लिस्ट में कभी भी नंबर वन नहीं रहूंगी। लेकिन वह अरहान की वजह से मेरे लिए परेशान हैं। यह करना भी सही है। इस बारे में मलाइका से बात करते हुए करण कहते हैं कि तुम्हारे एक्सीडेंट के बाद पूरा परिवार तुम्हारे साथ खड़ा नजर आया। मेरा मतलब है कि वे वहाँ थे। कुछ जड़ें हमेशा के लिए होती हैं।
2016 में हुआ था ब्रेकअप
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी। शादी के करीब दो दशक बाद 2016 में दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया। इसके बाद साल 2017 में ये कपल ऑफिशियली अलग हो गया। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों को अक्सर बेटे अरहान के लिए साथ देखा जाता है। अरबाज से ब्रेकअप के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं अरबाज खान जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं। 'मूविंग इन विद मलाइका' के जरिए मलाइका अरोड़ा ने दुनिया को बताया कि वह आगे बढ़ चुकी हैं।








