Loading...
अभी-अभी:

सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, तीसरे दिन भी जारी तहकीकात

image

Sep 17, 2021

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार सोनू सूद के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तलाश आज (17 सितंबर ) भी जारी है। बुधवार से निरंतर सोनू के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग के अफसर तहकीकात कर रहे हैं। बुधवार के पश्चात् अभिनेता के घर बृहस्पतिवार को भी तहकीकात हुई थी, अब आज यानी कि शुक्रवार को भी ये तहकीकात जारी है। 

सूद चैरिटी फाउंडेशन के एकाउंट्स की होगी तहकीकात
आईटी अफसरों को बड़े रूप में हेरफेर मिली है। बॉलीवुड तथा सोनू सूद के निजी वित्त से भुगतान से जुड़े है। सूद चैरिटी फाउंडेशन के एकाउंट्स की भी अब तहकीकात की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी विभाग आज शाम एक प्रेस  के माध्यम से बयान देगा। सोनू सूद के घर तथा कार्यालय समेत 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही आज भी जारी है। आयकर विभाग की ये कार्यवाही निरंतर तीसरे दिन जारी है। 

बढ़ने वाली हैं सोनू सूद की समस्याएं
आयकर व‍िभाग को इस छापेमारी में अभिनेता के विरुद्ध कर की हेराफेरी के पुख्‍ता सबूत प्राप्त हुए हैं। बताया जा रहा है विभाग को सोनू को फिल्‍मों से प्राप्त हुई फीस में कर की गड़बड़ी देखने को मिली है। इन अन‍ियम‍ितताओं के पश्चात् अब आयकर व‍िभाग सोनू सूद की चैर‍िटी फाउंडेशन के खातों की जांच भी करेगी। आज आयकर विभाग की ओर से इस पूरे प्रकरण पर बयान जारी किया जा सकता है। जिस प्रकार से निरंतर सोनू के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है उससे स्पष्ट लग रहा है कि सोनू की समस्यां बहुत बढ़ने वाली हैं।