Loading...
अभी-अभी:

'The Kashmir Files' के चलते विवादों में कपिल शर्मा, शो के बॉयकॉट की उठी मांग

image

Mar 16, 2022

टीवी जगत की मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर उनके शो को बॉयकॉट करने तक की मांग उठी थी। मगर स्वयं अनुपम खेर ने मामले को लेकर सफाई दी तो अब जाकर कपिल शर्मा खुश हुए। कपिल शर्मा अब बिल्कुल एनर्जेटिक मूड में आ गए हैं तथा स्वयं को बेहतर बनाने की तरफ अग्रसर हो गए हैं।

विवादों में कपिल शर्मा
वही कपिल शर्मा और उनका शो आए दिनों किसी ना किसी कारण से सुर्ख़ियों में बना रहता है, मगर इस बार तो कपिल भी और उनका शो भी विवादों के घेरे में आ गया था। जी हां, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रमोशन ना करने को लेकर उनकी समस्या बढ़ गई थीं। इस के चलते सोशल मीडिया पर अनुपम खेर द्वारा दिया गया एक इंटरव्यू जमकर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने स्वयं ही शो में जाने से इंकार कर दिया था। जिसके पश्चात् ही कपिल चैन की सांस ले पाए। 

अनुपम खैर उतरे कपिल शर्मा के समर्थन में
वही इस विवाद के पश्चात् कपिल शर्मा में जोश भर गया है या यूं कह सकते हैं कि कपिल शर्मा अपने सेट पर आए फिट स्टार्स को देख उन्हें भी फिट होने का जोश चढ़ गया है। कपिल ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में वे जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। इस वीडियो को देख प्रशंसक भी कमेंट करते थक नहीं रहे हैं एक शख्स ने कहा भाई इस बार 6 पैक बनाकर ही रहेंगे। तो दूसरी बार लिखा- क्या बात है कपिल इस बार लगता है कर ही लोगे। बता दें कि कपिल के दो छोटे बच्चे हैं एक बेटी एवं एक बेटा जिसकी फोटो वे आए दिनों सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।