Apr 5, 2023
लागी तुझसे लगन फेम माही विज कुछ दिन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई। थीं। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया का कि उन्हें कोविड- 19 हो गया था। घरवालों के मना करने के बावजूद माही ने टेस्ट करवाया था क्योंकि उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिलहाल तो वह ठीक हो गई हैं और उनको भारती सिंह के बेटे गोला के बर्थडे पार्टी में भी स्पॉट किया गया।
जहां वह मीडिया से बात करते हुए मास्क लगाने की सलाह दे रही थीं। हालांकि खुद उन्होंने नहीं लगा रखा था, जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। साथ ही एक्ट्रेस को बेटी तारा की वजह से भी खूब खरी-खोटी सुनाई गई। है। दरअसल, माही विज अपने तीनों बच्चों- खुशी, तारा और राजवीर के साथ भारती सिंह- हर्ष लिम्बाचिया के बेटे लक्ष्य लिम्बाचिया के बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं।
इनके साथ एक्ट्रेस की मां भी थीं। पपाराजी से बात करते हुए माही ने बेटी तारा को गोद में उठा रखा था। इस दौरान वह कह रही थीं- लोगों को लग रहा है कि कोविड कहां है। मगर कोविड है। मुझे हुआ है। मुझे बहुत सांस लेने में तकलीफ हुई है। मुझे लगता है कि हम सबको मास्क पहनना चाहिए |
पब्लिक एरिया में जाते वक्त। साथ ही माही की बेटी तारा जो कि अभी तीन साल की है। वो फुट-टू मेकअप में दिखाई दे रही थी। उसने आखों में आईलाइनर और होंठ पर लिपस्टिक लगा रखी थी। साथ ही चेहरे पर भी कुछ अप्लाई किया हुआ था। अब जब लोगों ने ये देखा और मास्क वाली बातें सुनीं तो उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने माही को नसीहत देनी शुरू कर दी।