Sep 13, 2025
रायपुर में पानी की लाइन लीकेज की मरम्मत जारी, शाम की आपूर्ति पर असर
रायपुर केभाठागांव चौक के निकट 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट की 1400 एमएम व्यास वाली राइजिंग मेन पाइपलाइन में हुए लीकेज की मरम्मत का कार्य आज सुबह से निरंतर चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि रात में सभी 32 टंकियां भर ली गई थीं, जिससे सुबह की जलापूर्ति सामान्य रही।
मरम्मत कार्य की प्रगति: लीकेज कापता चलते ही सुबह शटडाउन लेकर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया, जो अभी भी जारी है। कार्य पूरा होने के बाद टंकियों को फिर से भरकर शाम की आपूर्ति की जाएगी। हालांकि, आज संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहने की संभावना है। कल, 14 सितंबर से सुबह की जलापूर्ति पूरी तरह से नियमित समय पर शुरू हो जाएगी।