Loading...
अभी-अभी:

हनुमान जयंती पर रिलीज हुआ 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर

image

Apr 6, 2023

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष के एक और किरदार का लुक सामने आ गया है. हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर, प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर श्री बजरंग बली का नया लुक पोस्टर साझा किया है। हनुमान भगवान श्री राम के विशेष भक्त थे।

आदिपुरुष से बजरंग बली का नया रूप

पोस्टर में देवदत्त नाग को श्री बजरंग बली के रूप में दिखाया गया है, जो राघव के प्रति उनकी बहादुरी और उग्रता को दर्शाता है। देवदत्त शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा के प्रतीक नाग महाबली हनुमान के रूप में प्रभावशाली दिखते हैं। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने लुक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- राम भक्त और रामकथा की आत्मा... जय पवनपुत्र हनुमान!

पहले हो चुका है बवाल

बता दें कि इससे पहले फिल्म से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का लुक रामनवमी के मौके पर शेयर किया गया था. इस पर भारी हंगामा हुआ। लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि राम और लक्ष्मण को जनोई पहने हुए नहीं दिखाया गया है और माता सीता ने मांग में सिंदूर नहीं लगाया है। इन दोनों गलतियों को हिंदू धर्म का अपमान बताते हुए कोर्ट में केस भी किया गया है।

'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज होगी

आदिपुरुष पहले इस साल जनवरी में रिलीज होने वाली थी। फिल्म का टीजर पिछले साल ही शेयर किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों को फिल्म में रावण का लुक पसंद नहीं आया और कहा कि रावण को मुस्लिम हमलावर बनाने की कोशिश की गई है. साथ ही वीएफएक्स को लेकर भी खूब मजाक बनाया और मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदलने का ऐलान किया. आदिपुरुष के वीएफएक्स पर फिर से काम किया गया है और अब यह जून में रिलीज होने के लिए तैयार है।

आदिपुरुष का निर्माण टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, रेट्रोफाइल्स के ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने किया है। फिल्म 16 जून 2023 को दुनियाभर में रिलीज होगी।