जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी की खबरें सामने आने लगीं, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी संग में कई बार दिखाई दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार दोनों साल 2023 में शादी कर सकते हैं। इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच रकुल प्रीत सिंह ने इस खबर पर ऐसा रिएक्शन दिया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। रकुल प्रीत सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है की 'अमन, तुमने कंफर्म कर दिया? और मुझे बताया भी नहीं ब्रो...' इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ये बहुत फनी है मुझे अपनी ही लाइफ के बारे में कोई खबर नहीं है।' रकुल प्रीत सिंह के इस ट्वीट पर लोग उनकी फिरकी ले रहे हैं।
'बिग बॉस' में एंट्री करेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह
टीवी शो 'बिग बॉस' में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट जरूर आता है, ऐसा ही एक ट्विस्ट एक बार फिर (Bigg Boss 3)' में आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक(Rakul Preet Singh) जल्द ही 'बिग बॉस तेलुगु सीजन 3' में नजर आएंगी। हालांकि, एक्ट्रेस 'बिग बॉस 3' में कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं, बल्कि एक मेहमान के तौर पर एंट्री करेंगी। रकुल प्रीत सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'मन्मधुधु 2' के प्रमोशन में बिग बॉस पहुंचेंगीं।