Loading...
अभी-अभी:

सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ बनी सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म

image

May 23, 2021

देश में जारी महामारी के चलते लगभग सभी सिनेमाघरों में ताले पड़े हुए हैं ऐसे में 13 मई को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म राधे को सबसे कम रेटिंग मिले हैं। इसके साथ सलमान खान की यह फिल्म रेस 3 के बाद सबसे कम रेटिंग बाली फिल्म बन गई है। आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) में 1 लाख 48 हजार लोगों द्वारा इस फिल्म की महज रेटिंग 1.8 मिली है, जो सलमान की अब तक की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बन चुकी है। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी के माध्यम से फिल्म देखने वाले दर्शकों ने भी इसे सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्म घोषित कर दिया है।
सलमान खान स्टारर फिल्म राधे, 13 मई को जी5 पर रिलीज हुई थी और इसकी रिलीज के कुछ ही देर बाद जी प्लेक्स का सर्वर क्रैश हो गया था। फिल्म को सिर्फ OTT पर 42 लाख व्यूज मिले हैं, लेकिन IMDb पर सलमान खान की यह फिल्म बूरी तरह फ्लॉप हो गई है।