Jan 26, 2021
बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल एक बार फिर से पावर पैक्ड मूवी लेकर आ रहे हैं। इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सनक ' का फर्स्ट पोस्टर विद्युत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है । विद्युत जामवाल और विपुल शाह ने इस फिल्म के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है। फिल्म को कनिष्क वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें विद्युत जामवाल का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा।
https://twitter.com/VidyutJammwal/status/1353908018602254336
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए विद्युत जामवाल ने लिखा कि अपने आप को संभालो, कल कुछ बड़ा आने वाला है। फिल्म के ग्राफिकल पोस्टर से पता चल रहा है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है। पोस्टर में स्ट्रेचर पर खून के धब्बों के साथ बंदूक दिखाई दे रही हैं।








