Jan 26, 2021
सोशल मीडिया पर भी लोग ट्रैक्टर रैली से जुड़े कई फोटोज और वीडियो शेयर कर किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. नतीजतन सोशल मीडिया पर #HistoricTractorMarch ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा कि इतिहास फिर दोहराया जा रहा है । पूरी दुनिया भारत के किसान आंदोलन को देख रही है
कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए हजारों किसानों की भीड़ राजधानी से सटे सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच चुकी है। ये सभी बॉर्डर पूरी तरह किसान और उनके ट्रैक्टर सरोबार दिखाई दे रहे हैं। बॉर्डरों पर ट्रैक्टर मार्च को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। किसानों के आंदोलन को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
https://twitter.com/HansrajMeena/status/1353955447951171584
सोशल मीडिया पर भी लोग ट्रैक्टर रैली से जुड़े कई फोटोज और वीडियो शेयर कर किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। नतीजतन सोशल मीडिया पर #HistoricTractorMarch ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा कि इतिहास फिर दोहराया जा रहा है. पूरी दुनिया भारत के किसान आंदोलन को देख रही है. वहीं दूसरे यूजर ने किसानों के ट्रैक्टर मार्च की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अन्याय को स्वीकार करने की अपेक्षा उसका विरोध करना बेहतर है। यहां देखिए लोगों ने किस तरह किसानों की ट्रैक्टर रैली का समर्थन किया।








