Loading...
अभी-अभी:

अपनी 1 महीने की सैलरी देना चाहता था फैन, सोनू सूद ने कही दिल छू लेने वाली बात

image

Aug 30, 2020

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद को आज कौन नहीं जानता। वह आज के समय में मसीहा बन चुके हैं और एक मसीहा के तौर पर काम कर रहे हैं। दरअसल इस समय कई फैंस भी हैं जो सोनू के लिए सब कुछ देने के लिए तैयार हैं। अब हाल ही में एक फैन एक्टर के काम से इतना इंप्रेस हो गया कि उसने अपनी एक महीने की पूरी सैलरी सोनू को दान करना चाही।

सोनू सूद ने फैन को लिखा दिल छू लेने वाला जवाब
फैन ने एक ट्वीट किया और लिखा- 'मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता हूं @SonuSood भाई मैं आपको अपना एक महीने का वेतन दे सकता हूं ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप मदद कर सके। जैसे ही फैन ने यह ट्वीट किया वैसे ही सोनू ने फिर ऐसा जवाब दिया कि सबका दिल जीत लिया। सोनू ने जवाब में कहा- 'आप से अमीर आदमी कोई नहीं भाई। हमेशा ऐसे ही रहना। पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुंच गया।

NEET परीक्षार्थियों के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम करेंगे सोनू सूद
वैसे सोनू सूद जानते थे कि उनके फैन की कमाई ज्यादा नहीं है, इस वजह से उन्होंने उसका वेतन लेने से मना कर दिया और उसे सलाह दी कि वह भी सभी की मदद करें। वैसे इस समय सोनू सभी के लिए काम कर रहे हैं वह हर एक इंसान की मदद के लिए आगे आ रहे हैं फिर वह गरीब हो या कोई छात्र। बीते दिनों ही उन्होंने कहा जो NEET की परीक्षा देने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करेंगे उनके लिए एक्टर ट्रांसपोर्ट का इंतजाम करेंगे।