Loading...
अभी-अभी:

जापान में एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने बनाया एक और रिकॉर्ड

image

Dec 15, 2022

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' 21 अक्टूबर को जापान में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म ने रजनीकांत की 'मधु' को पीछे छोड़ते हुए देश में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है। बता दें कि 'मुथु' ने बीते दो दशकों तक सबसे ज्यादा कमाई का ये रिकॉर्ड कायम रखा था, जिसे अब 'आरआरआर' ने तोड़ा है। जापान के 44 शहरों और प्रान्तों में 209 स्क्रीनों और 31 आईमैक्स स्क्रीनों में रिलीज हुई फिल्म ने जापानी येन 400 मिलियन (लगभग 24 करोड़ रुपए) को पार कर लिया है।

कुछ हफ्ते पहले राजामौली और फिल्म के सितारे राम चरण और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जापान में ही थे। इस फिल्म ने थिएट्रिकल परफॉर्मेंस के दौरान दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की और अपने एक्शन सेट के लिए बड़े पैमाने पर तारीफ बटोरी। इसमें राम और जूनियर के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आए थे।

साउथ इंडियन फिल्मों में काम करना चाहते हैं वरुण धवन

वरुण धवन ने हाल ही में साउथ फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल, कुछ समय पहले वरुण गलता प्लस द्वारा आयोजित राउंड टेबल में पहुंचे थे। जहां वरुण ने कहा...' हमने ‘भेड़िया' फिल्म को तेलुगु में थोड़ेलू नाम से रिलीज किया है। लॉन्च के दौरान मेरे एनर्जी लेवल और फिल्म च्वाइज को देखकर वहां के लोगों का कहना था कि आप नॉर्थ एक्टर से ज्यादा साउथ एक्टर लगते हैं। मैं साउथ फिल्मों में जरूर काम करना चाहूंगा।

बचपन से ही मैं और मेरे पिता जी साथ में तमिल और तेलुगु फिल्में देखा करते हैं। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जरूर काम करना चाहूंगा। मेरी बॅकेट लिस्ट में कई ऐसे ब्रिलिएंट फिल्ममेकर्स हैं। मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि यह जरूर होगा।' वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण हाल ही में फिल्म भेड़िया में नजर आए थे। जल्द ही वो नितेश तिवारी की फिल्म वबाल में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे।