Aug 24, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिन पर दिन नए नए मोड़ आ रहे हैं। बता दें कि, सुशांत केस सामने आने के बाद कंगना रनौत ने सबसे पहले नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था और वह अब तक इसी मुद्दे को लेकर बात कर रहीं हैं। अब तक कंगना के उठाये इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है। वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि सुशांत के वकील विकास सिंह ने कहा था कि, 'कंगना इस केस के जरिए अपना एजेंडा उठा रही हैं।
सुशांत की बहन ने किया कंगना को सपोर्ट
यह खबर आने के बाद से कंगना सभी के निशाने पर आ गईं थीं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा था। ऐसे में अब सुशांत की बहन श्वेता ने कंगना को सपोर्ट करते हुए वकील का नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें और परिवार को कंगना से कोई दिक्कत नहीं हैं। श्वेता ने लिखा, 'मैं भाई के सभी वॉरियर को सैल्यूट करती हूं। आप सभी हमारी ताकत हैं और रियल हीरो हैं। अभी हम सभी को साथ रहना है इसलिए सभी से रिक्वेस्ट है कि सभी साथ रहें और एक दूसरे को समझें। वहीं श्वेता के इस ट्वीट को लेकर कंगना ने कहा- 'थैंक्यू श्वेता दी...थैंक्यू आपके इन अच्छे शब्दों के लिए। थैंक्यू मेरे खिलाफ सारी अफवाहों को दूर करने के लिए।
करण जौहर का पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग
दरअसल, कंगना रनौत हमेशा ही ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं और अपने बयान से लेकर हर किसी पर निशाने साधने के लिए वह ट्वीट कर देती हैं। बीते दिनों हैशटैग बॉयकॉट कंगना ट्रेंड हो रहा था जिसके बाद भी कंगना ने ट्वीट किया था। वहीं कुछ दिन पहले ही कंगना इस वजह से भी चर्चा में थी क्योंकि उन्होंने भारत सरकार से करण जौहर का पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग की थी।