Apr 7, 2023
बॉलीवुड इंडस्ट्री अपने ग्लैमर के लिए जानी जाती है। हर कोई उसकी ओर आकर्षित होता है। लोग हर चीज के लिए बॉलीवुड को फॉलो करना पसंद करते हैं। बॉलीवुड में कब किसका नाम बज जाए यह कोई नहीं बता सकता। इस इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपना मूल नाम बदल लिया और नए नामों से लोकप्रिय हो गए। इस लिस्ट में कई ऐसे सिंगर्स भी शामिल हैं जिन्होंने अपने नए नामों से अपना नाम बनाया है. ऐसे में आज हम आपको उन सिंगर्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपना असली नाम छोड़कर दूसरा नाम लिया और अपनी आवाज से बॉलीवुड पर राज किया. तो चलिए शुरू करते हैं...
सुनिधि चौहान
सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. आज यह किसी पहचान का मोहताज नहीं है। आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शामिल है। लोगों में उनके गाने का काफी क्रेज है. उन्होंने बहुत कम उम्र में गाना शुरू कर दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुनिधि का असली नाम निधि था। कल्याणजी वीरजी शाह ने अपना नाम बदलकर सुनिधि रख लिया। उनका मानना था कि 'सु' शब्द गायक के लिए शुभ होगा और वह सही भी हो सकता है।
शान
बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने देने वाले सबके चहेते शान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. शान का असली नाम शांतनु मुखर्जी था। लेकिन इंडस्ट्री में इस नाम के सिंगर्स की मौजूदगी के चलते उन्होंने अपना नाम बदलना ही बेहतर समझा. शेन ने हिंदी, उर्दू, मलयालम, संस्कृत, तेलुगु, नेपाली, गुजराती, मराठी, बंगाली आदि कई भाषाओं में गाने गाए हैं।
कुमार सानू
अपनी रसीली और सुरीली आवाज से देश-विदेश में नाम कमाने वाले सिंगर कुमार शानू ने भी अपना असली नाम छुपाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 80 और 90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले कुमार शानू का असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य था।
हार्ड कौर
मशहूर रैपर और सिंगर हार्ड कौर को कौन नहीं जानता है. उनकी गिनती भारत की पहली महिला रैपर्स में होती है। हार्ड कौर ने भी अपना नाम बदल लिया। कम ही लोग जानते होंगे कि हार्ड कौर का असली नाम तरण कौर ढिल्लों है।
के.के.
केके का गाना किसी के भी परेशान मन को शांत कर सकता है. केके के नाम से मशहूर दिवंगत गायक का असली नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था।