Jul 29, 2022
टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 14 साल पूरे कर लिए हैं। इस शो का पहला एपिसोड साल 2014 में आया था। तब से यह शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर एक किरदार की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इसके हर एक एपिसोड के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। शो के 14 साल पूरे करने पर इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कुछ पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने बताया की कैसे जब उन्होंने यह शो बनाया था इस शो को कई चैनलों ने प्रसारित करने से मना कर दिया था। काफी मेहनत के बाद एक चैनल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को चलाने की मंजूरी दी थी।
कई चैनल ने ठुकराया था शो का प्रसारण
हाल ही में एक बातचीत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने यह बताया था कि 'शो को शुरू करने से पहले उन्हें लगभग 6 साल तक का इंतजार करना पड़ा था। कई चैनलों ने उनके इस शो को ठुकरा दिया था। क्योंकि उस समय सास-बहू के सीरियल्स का बोल-बाला था। कॉमेडी के शो केवल सप्ताह के अंत में प्रसारित किए जाते थे। इसलिए हफ्ते के हर दिन किसी कॉमेडी शो को प्रसारण करना किसी भी चैनल को मंजूर नहीं था। हालांकि हमें अपने शो पर पूरा भरोसा था कि ये दर्शकों को काफी पसंद आएगा। ये एक नया शो था लेकिन दर्शकों का काफी मनोरंजन करने वाला था। और आज मुझे खुशी है कि हम इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हुए हैं।'








