Loading...
अभी-अभी:

ट्विटर यूजर के सवाल का अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया करारा जवाब

image

Jun 1, 2021

मनोरंजन जगत । टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी की सोशल मीडिया पर शानदार फैन फॉलोइंग है। वह महशूर टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके प्रशंसक उनके कपड़े पहनने के तरीके को पसंद करते हैं तथा बहुत प्रशंसा भी करते हैं। अभिनेत्री अधिकतर ट्रेडिशनल ड्रेस में ही दिखाई देती हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है जब वह सिंपल ड्रेस में भी बहुत सुंदर लग रही थीं। किन्तु ट्रोल्स में से एक ने क्राइम पेट्रोल शो में दुपट्टा नहीं पहनने के लिए उनसे उल्टा प्रश्न किया।

अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब
मगर अभिनेत्री ने उपयोगकर्ता को करारा जवाब दिया। अभिनेत्री ने उत्तर देते हुए लिखा- ताकी आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को भी इज्जत से देखने की आदत डाले! कृपया स्वयं की और अपने आस पास के लड़कों की नीयत सुधारें, ना की औरत जात के पहनावे का बेड़ा उठायें! मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी! आप की शराफत, आप की मर्जी! 

https://twitter.com/Divyanka_T/status/1399468366151094274

सपोर्ट में उतरे फैंस
उनके उत्तर का फैंस ने स्वागत किया तथा वे पूर्ण सपोर्ट में सामने आए। एक प्रशंसक ने लिखा, 'लोगों को उनकी लाइन पता होनी चाहिए'। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कुछ वक़्त के लिए क्राइम पेट्रोल शो को होस्ट करती दिखाई दी थीं। अभिनेत्री फिलहाल केपटाउन में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रही हैं। प्रशंसक उन्हें बधाइयां भेज रहे हैं तथा उन्हें विजेता के रूप में देखना चाहते हैं।