Sep 17, 2022
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' चर्चाओं में है, फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस को रिलीज होने का इंतजार है। आर माधवन समेत कई सेलिब्रिटीज ने ट्रेलर की तारीफ की है। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में मेकर्स ने पहला गाना 'अल्कोहोलिया' रिलीज कर दिया है, जिसे ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया है। ऋतिक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने की लिंक और पोस्ट शेयर करते हुए बताया 'अल्कोहोलिया' गाना रिलीज हो चुका है। अल्कोहोलिया गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। विशाल शेखर, अनन्या चक्रवर्ती और स्निगधीज बोमिक ने गाने को गाया है। वहीं गाने को गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया है।