Feb 1, 2021
कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी की पहली तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आई । अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विराट और बेटी के साथ एक फोटो अपलोड किया जिसमें दोनों बेटी को बहुत प्यार से निहार रहे हैं। फोटो में अनुष्का बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। हालांकि फोटो में बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है। तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बेटी का नाम 'वामिका' रखा है।
विराट ने कमेंट में लिखा, ' मेरा पूरा संसार एक फ्रेम में
वामिका से साफ है कि यह नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा-, 'हम साथ में प्यार के साथ रहते हैं, जिंदगी का यही तरीका है लेकिन यह छोटी सी वामिका इसे नए लेवल पर ले गई है! कई बार कुछ मिनट में ही आंसू, हंसी, चिंता, आनंद, सारे इमोशंस का अनुभव एकसाथ हो जाता है।अनुष्का की इस फोटो पर विराट ने जो कमेंट लिखा उसने फैंस का दिल जीत लिया है। विराट ने कमेंट में लिखा, ' मेरा पूरा संसार एक फ्रेम में।'