Jul 7, 2017
इंदौर : स्मार्ट इंदौर के लापरवाह निगम की एक और लापरवाही बिलावली तालब पर देखने को मिली। जब निगम की लापरवाही के चलते लाखों मछलियों की मौत हो गई। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जिम्मेदारी लेना तो दूर, खुद को ही पाक साफ बताते हुये रूटीन कार्य बता रहे हैं।
नगर निगम अपनी नैतिक जिम्मेदारी भूलकर इंदौर को स्मार्ट बना रहा हैं। ऐसा ही एक नजारा इंदौर के सबसे बड़े बिलावली तालाब पर देखने को मिला। बताया जा रहा हैं कि निगम ने बिलावली तालाब के गहरीकरण को लेकर एक योजना बनाई थी, उसी योजना के तरह निगम के कर्मचारियों ने बड़े बिलावली तालाब का पानी छोटे बिलावली तालाब में डायवर्ट किया। लेकिन निगम की बेरुखी का असर यह हुआ कि बड़े बिलावली तालाब में पल रही लाखों मछलियां निगम की बेरुखी के चलते काल के ग्रास में चली गई। इस डायवर्शन के चलते कई मछलियां तो मर गई, वही कई मछलियों का जीवन अभी भी मरणाशन अवस्था में हैं। लेकिन जिम्मेदार अभी भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं। उनका कहना हैं कि निगम ने कई दिनों पहले बड़े बिलावली तालाब को गहरा करने की योजना बनाई थी, साथ ही बारिश को देखते हुये इसमें भरे गंदे पानी को भी साफ करने की योजना थी। उसी योजना के तहत शुक्रवार को बड़े बिलावली तालाब का पानी पास ही बने छोटे बिलावली तालाब में डायवर्ट किया गया, लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद लाखों मछलियां मर गई। साथ ही निगम ने इस तरह की कल्पना भी नहीं कि थी कि तालाब में इतनी मछलियां होगी। पुरे हादसे के बाद निगम के जिम्मेदारों ने मौके पर जाकर वहां से मृत मछलियों को हटाना शुरू कर दिया हैं।