Loading...
अभी-अभी:

अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Jul 19, 2017

 भोपाल : चेतक ब्रिज से दिन दहाड़े चार युवकों ने एक बस ड्राइवर ​का अपहरण करने की कोशिश की थी। चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को उनका पर्दाफाश कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर विशाल पाल और उसके तीन साथियों ने 17 जुलाई को अंकित त्रिपाठी का अपहरण कर लिया था। अंकित को मारपीट कर एक अॉटो में किडनेप कर ले गये। कन्टेक्टर मुकेश यादव ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाई कर आरोपी का पीछा किया। आरोपी ने अंकित त्रिपाठी को अल्कापुरी के पास छोड़ कर भाग गये। पुलिस ने अंकित का इलाज करवाया और आरोपियों की तलाश में लग गई। पुलिस को आरोपियों की सूचना मिलते ​ही धरदबोचा लिया हैं। पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।