Jun 27, 2017
जबलपुर : संभाग के सबसे बड़ी लेड़ी एल्गिन अस्पताल के नर्से अब इलाज के समय जरुरत पड़ने पर आपदा से निपटने के लिए तैयार हैं। एसड़ीआरएफ द्वारा नर्सो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जबलपुर के रानी दुर्गावती अस्पताल में एसड़ीआऱएफ ने लेडी एल्गिन अस्पताल में तैनात नर्सो को आपदा से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी। इस एक दिवसीय ट्रेनिंग से नर्से काफी खुश नजर आयी। नर्सो ने कहां कि जरुरत पड़ने पर आपदा के समय वो इस ट्रेनिंग में सीखे गये तमाम गुणों का उपयोग कर किसी की जान बचाने से पीछे नहीं हटेंगी। दरअसल एसड़ीआरएफ पूरे प्रदेश में इन दिनों आपदा से निपटने की ट्रेनिंग दे रहें हैं। ट्रैनिंग में वो तमाम गुण सीखाए गये हैं जो कि आपदा के समय किसी की जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।








