Loading...
अभी-अभी:

ठगी के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

image

Jun 27, 2017

ग्वालियर : लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया हैं। मामला थाटीपुर इलाके का हैं। थाटीपुर क्षेत्र में संचालित सिटीजन सर्विसेज नामक कंपनी का दफ्तर खुला हुआ था। रवि शर्मा शैलेन्द्र सिंह और अनिल भटनागर मिलकर इस कंपनी को चला रहें थे। ये तीनों लोन फ़ायनेस कराने के नाम पर लोगों से पांच से दस फीसदी नगदी जमा कराते थे। कुछ दिन पहले अचानक कंपनी का दफ्तर बंद हो गया और दफ्तर के लोग भी गायब हो गए। जिस पर शैलेन्द्र और अनिल पीड़ित केशव सिंह को मिल गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।