Jul 1, 2017
ग्वालियर : घाटी गांव में एक व्यक्ति ने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली हैं। जहर खाने का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। दतिया जिले का निवासी बलवीर अधिवासी डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी गंगा के साथ ससुराल ग्वालियर के घाटी गांव में रहने लगा था। देर रात शुक्रवार को अपने ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी को आवाज लगाकर जहर खाने की बात बतायी। जिस पर पत्नी ने सारी घटना पुलिस को बतायी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिये अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी जहर खाने का कारण गृह क्लेश बता रही हैं। पुलिस ने मृतक के शरीर को पीएम के लिए रवाना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।








