Jul 1, 2017
जांजगीर-चांपा : अकलतरा विधायक चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में किसानों ने रैली निकाली। रैली विवेकानन्द मार्ग से बीटीआई चौक होते हुये कलेक्टोरेट पहुंची। जहां पुलिस के साथ विधायक समर्थकों की झूमाझटकी हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने अपनी बात रखी और धान खरीदी में 3 सौ रूपये बोनस, समर्थन मूल्य 21 सौ रूपये करने की मांग राज्य सरकार से की। अकलतरा विधायक चुन्नीलाल साहू ने कहा हैं कि छग में ही छत्तीसगढ़ियों की अनदेखी हो रही हैं, छत्तीसगढ़ियों का हक छिना जा रहा हैं और अपने घर में रहकर छत्तीसगढ़िया खुद के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहें हैं, यह विडंबना हैं। धान खरीदी शुरू होने के पहले सरकार किसानों को 3 सौ रूपये बोनस और समर्थन मूल्य 21 सौ रूपये देने की घोषणा कर दे, नहीं तो वे स्वयं किसानों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगें।








