Jul 7, 2017
इंदौर : दिनदहाड़े चोरी करने वाले ऑटो रिक्शा चालक सहित एक अन्य नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। ऑटो रिक्शा जप्त कर आरोपियों से चोरी किये गये 51 हजार रुपये बरामद किये हैं।मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के आई टी चौराहे के पास स्थित एसआर मोबाइल शॉप की हैं। एसआर मोबाइल पर दिनदहाड़े ऑटो रिक्शा में आये दो चोर बड़ी शातिर अंदाज में गल्ले में रखे 51 हजार रुपये निकाल लिये और ऑटो में बैठ कर फरार हो गये। दुकान मालिक विनोद ने इसकी शिकायत हीरानगर थाना में की थी। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो रिक्शा को ढूंढ़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी ऑटो चालक सलमान से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही हैं। जल्द ही और भी कई मामलों में बड़ा खुलासा होगा।