Jul 16, 2022
राजगढ़ जिले के बगा गांव के शासकीय विद्यालय में लापरवाही का मामला सामने आया है...गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक और हाई स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल का ताला खुद खोलते है... और फिर साफ-सफाई करते हैं... शिक्षक समय पर आते नहीं हैं...जिस कारण वहां पढ़ने वाले बच्चे पलायन करने को मजबूर हैं...जबकि एक ही परिसर में प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल स्थित है...ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल कभी समय से खुलता नहीं है... और शिक्षक बच्चों को पढ़ाते नहीं है... मोबाइल लेकर बाहर बैठ जाते हैं...वहीं शिकायत के बाद भी अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है....








