Jun 28, 2017
दमोह : एक तरफ दमोह विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री कार्यशाला का आयोजन कर व्यापारियों को जीएसटी के बारे में समझाने की कोशिश में लगे हैं और दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी जीएसटी की खिल्ली उडाने में लगे हैं। दमोह विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया जीएसटी को लेकर दमोह में कार्यशाला का आयोजन किया हैं। प्रदेश भर के अधिकारियों को बुलाकर विशेषज्ञों से दमोह के व्यापारियों को जीएसटी के बारे में समझाने को कह रहें हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ही जीएसटी की खिल्ली उडाने में लगे हैं। जिले के बटियागढ़ थाना के टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह वाट्सएप के एक ग्रुप पर कमेंट कर चर्चाओं के साथ लोगों के बीच आलोचना का कारण बन गए हैं। टीआई बीरेंद्र बहादुर ने अन्य ग्रुपों में चल रहे मैसेज को शेयर किया हैं, जिसमें कहा गया हैं कि जिस देश में लोगों को शौच कहा करनी हैं, ये भी टीवी के एडवरटाईज के जरिए समझाना पडता हैं। उस देश के लोगों को जीएसटी के फायदे किसी का बाप भी नहीं समझा सकता हैं। इस आलोचना को लेकर टीआई स्वयं सकते में हैं। वहीं पुलिस महकमे के अधिकारी पोस्ट के बारे में जानकारी लेने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।








