Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार स्कूल बस ने ले ली छात्रा की जान, बस चालक फरार 

image

Jun 27, 2017

भोपाल : राजधानी में तेज रफ्तार बसो का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। आये दिन तेज रफ्तार बसे किसी न किसी की जान ले रहीं हैं। कार्मल कान्वेंट स्कूल की बस ने कैरियर कॉलेज की छात्रा को कुचल दिया, छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।  कैरियर कॉलेज में बीकॉम थर्डियर में पड़ने वाली योगिता सिंह कॉलेज से मंगलवार दोपहर के समय अपनी स्कूटी से घर जा रही थी। सत्य साई कॉलेज के पास पहुचीं। कार्मल कान्वेंट स्कूल के बस के ड्राईवर ने पीछे से छात्रा की स्कूटी में टक्कर मारा और छात्रा के ऊपर से बस चढ़ा दिया, और छात्रा को रौंदते हुये बस आगे निकल गयी। स्कूल के बस की स्पीड इतनी तेज थी कि बस छात्रा को कूचलने के बाद काफी आगे जा कर रूकी। ड्राईवर बस को छोड़ कर भाग गया, छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। छात्रा के शव को कस्तूरबा हॉस्पिटल ले जाया गया। कार्मल कान्वेंट स्कूल की जो छात्राएं बस में बैठी थी, उन्होंने अपने परिजनो को फोन किया। छात्राओं के परिजन घटना स्थल पर आये और छात्राओं को लेकर घर चले गये।