Loading...
अभी-अभी:

विधायक और एसआई की ऑडियो रिकॉर्डिंग, सोशल मीडिया पर वायरल

image

Jun 27, 2017

जबलपुर : पनागर विधायक के कार्यालय से एक महिला पुलिस अधिकारी के लिए आए एक फोन की ऑड़ियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों सहित पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया हैं। इस ऑडियो में पनागर विधायक के कार्यालय से आये हुये फोन में ड़ुमना चौकी प्रभारी उषा सोमवंशी को विधायक दरबार में बुलाने की आवाज रिकॉर्डिंग हैं। ऑडियो में विधायक कार्यालय से आए फोन में कहा जा रहा हैं कि चौकी प्रभारी उषा की लगातार शिकायतें आ रही हैं, और इसी शिकायत को लेकर विधायक इंदू तिवारी के कार्यालय में उनको बुलाया जा रहा हैं। वहीं एसआई उषा ने साफ शब्दो में फोन पर बात करने वाले से ये कह रहीं कि पहले उन्हे लिखित में वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश दिलाया जाये, उसके बाद ही कार्यालय आयेंगी। सोशल मीड़िया में वायरल हुये इस ऑडियो को लेकर चौकी प्रभारी उषा सोमवंशी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हैं, विधायक इंदू तिवारी शहर से बाहर होने के कारण बात नही कर रहीं हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने सोशल मीडिया में चल रहे इस ऑडियो की जाँच शुरु कर दी हैं।