Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ में कई दिनों से हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर

image

Jul 23, 2022

नरसिंहगढ़ क्षेत्र में तीन-चार दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर उसी कड़ी में सुकड़ी नदी ग्राम खानपुरा मोई एवं पगारा के बीच पड़ती है जहां विगत 2 दिन से यातायात बंद है स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी है वही 30 गांव का रास्ता बंद है प्रधानमंत्री सड़क एनएच 46 का निर्माण कराया गया था जोकि नदी पर पुल की जगह रफ्ता बनाया गया जिसके चलते हर वर्ष बारिश के समय यही हाल बने रहते हैं पागारी बंगला से खानपुरा तक 25 वर्ष पूर्ण बनी थी लेकिन पुलिया निर्माण नहीं होने की स्थिति में पिपलिया धाकड़ भोजपुरिया रंजीतपुरा चांदवड आंबापुरा खानपुरा करणपुरा मोई बुखारी गेहूं खेड़ी दौलतपुरा भैसाना जोगीपुरा आदि गांव को परेशानी है ऐसे में कहीं लोग बीमार होने की वजह से लगातार क्षेत्र में हो रही 2 दिनों से बारिश के चलते हाईवे पर जाने का संपर्क टूटा हुआ है अब देखना होगा कि क्या प्रशासन इस और ध्यान देगा