Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी में पिता पत्नी से विवाद के बाद फांसी के फन्दे पर लटक गया

image

Jul 23, 2022

बड़वानी- शहर के विवेकानन्द कॉलोनी में 40 वर्षीय जितेंद्र पिता गोपाल कुशवाह आज पत्नी से पारिवारिक विवाद के बाद फांसी के फन्दे पर लटक गया इतना ही नही जितेंद्र ने फांसी लगाने से पहले खुद की पत्नी को वीडियो कॉल कर लाइव बात करते हुए खुद को फांसी लगाई इस दौरान उसकी पत्नी तत्काल शहर कोतवाली थाना पंहुची जंहा उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को मामले की जानकारी देते हुए मोबाइल दिया जिसपर कोतवाली शहर पुलिस की सक्रियता देखने को मिली  पुलिसकर्मी जितेंद्र को समझता रहा की ऐसे ना करें साथ ही उसकी समस्या जानना भी चाही लेकिन जितेंद्र ने एक न सुनी पुलिस से बात करते हुए भी वो खुदखुशी की तैयारी करता रहा और आखिर में फांसी के फंदे पर लटक गया हालांकि इस दौरान जितेंद्र से जंहा कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी बात कर रहा था वन्ही दूसरी टीम उसके घर के लिए रवाना कर दी गई थी और जैसे ही जितेंद्र फांसी पर लटका दूसरी टीम ने तत्काल उसके घर का दरवाजा तोड़ते हुए उसे फांसी के फंदे से उतार कर पास के निजी अस्पताल में भर्ती किया है जंहा उसका उपचार जारी है