Jul 1, 2017
खण्डवा : लोकायुक्त पुलिस ने तीन पुलिया पर रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। बरनलाए किल्लौद के निवासी चिरंजीलाल डोंगरे ने शिकायत की थी कि पटवारी श्याम सिंह चौहान ने उसकी जमीन को ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग रहा हैं, जिसके लिए उसने 2 हजार रूपये श्याम सिंह चौहान को दे दिये हैं। उसके बावजूद वह और रुपयों की मांग कर रहा हैं। लोकायुक्त ने जाल बिछाकर तीन पुलिया पर श्याम सिंह चौहान को 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया हैं। फरियादी चिरंजीलाल को बैंक से केसीसी लेने के लिए उसकी जमीन के दस्तावेज सहित जानकारी ऑनलाइन करानी थी।








