Jul 1, 2017
ग्वालियर नगर निगम की लालटिपारा स्थित गौशाला में रहने वाली 6000 गायों के गौमूत्र का उपयोग अब फिनाइल बनाने में किया जाएगा। गौमूत्र से बनी फिनाइल से शहर के शुलभ शौचालयों को साफ किया जाएगा। साथ ही इसे अन्य विभागों में भी देने का विचार किया जाएगा। ग्वालियर नगर निगम की गौशाला में 6000 देशी गौवंश है। इन गौवंशों से प्रतिदिन करीब 12000 लीटर से अधिक गौमूत्र मिलता है, लेकिन अभी तक इस गौमूत्र को एकत्रित करने की व्यवस्था नगर निगम की लालटिपारा गौशाला में नहीं थी। निगमायुक्त के मुताबिक सबसे पहले स्वस्थ गायों के गौमूत्र को एकत्रित करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके बाद उससे फिनाइल बनाने के लिए वहां पर सयंत्र भी लगाए जाएंगे। निगमायुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि गौमूत्र से बनी फिनाइल को नगर निगम द्वारा शहर के शौचालयों की सफाई के उपयोग में लाया जाएगा। फिनाइल अगर अधिक मात्रा में बनती है तो उसे अन्य विभागों में भी सप्लाई किए जाने पर विचार किया जाएगा।








