Loading...
अभी-अभी:

पति ने मांगा खाना, मिली मौत

image

Jul 10, 2017

अलीराजपुर : जिले के जोबट थाने में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक पति को पत्नी से खाना मांगने पर मौत नसीब हुई। जोबट थाना क्षेत्र के ग्राम उबलड़ के निवासी तेन सिंह ने अपनी पत्नी से खाना मांगा। जिस पर पत्नी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। जोबट थाने के ग्राम उबलड़ में रहने वाले 60 वर्षीय तेन सिंह रोजाना की तरह खेत से काम करके अपने घर वापस लौटा और उसने घर लौटने पर अपनी पत्नी सेकड़ी बाई से खाना देने को कहा। जिस पर पत्नी ने उसे कुछ समय रुकने को कहा, लेकिन खेती से थके आये तेन सिंह ने पत्नी सेकड़ी के साथ अभद्रता करते हुये खाना जल्दी बनाने को कहा। इससे नाराज पत्नी ने तुरंत धारदार हथियार से अपने पति का गला काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गई। 

जब इस घटना की सूचना मृतक के बेटे को लगी तो उसने मामले की सूचना जोबट पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मृतक तेन सिंह के शव का पोस्टमार्टम करा कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया और मृतक की पत्नी आरोपी सेकड़ी बाई की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सेकडी बाई को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।