Loading...
अभी-अभी:

पत्नी ने भाई और मां के साथ मिलकर पति को जलाया जिंदा

image

Jul 1, 2017

झाबुआ : रूठी पत्नी को वापस लेने गये पति को ससूराल वालो ने जिंदा जला दिया।  इंदौर के एक निजी अस्पताल में पति की मौत हो गयी हैं। झाबुआ डीआरपी लाइन में रहने वाले आरक्षक जगदीश गोयल के लड़के नरेंद्र की शादी पांच साल पहले नागदा की रहने वाली रीना से हुई थी। तीन महीने पहले रीना और नरेंद्र का किसी  बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रीना अपने घर नागदा से वापस झाबुआ आना ही नहीं चाहती थी। नरेंद्र ने परिवार की ख़ुशी को ध्यान में रखते हुए रीना को लेने उसके घर नागदा चले गया। रीना की बातो को सुनकर रीना के घर वालो ने नरेंद्र के ऊपर हमला कर दिया। घायल नरेंद्र रीना को वापिस अपने घर झाबुआ लाने की जिद पर ही अड़ा रहा, तो पत्नी रीना, साला विनोद और सास बसंती ने नरेंद्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना की सूचना नरेंद्र के परिवार वालो को जब लगी, तो घायल अवस्था में नरेंद्र को इलाज के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गयी। नरेंद्र पेशे से वकील था। राजेंद्र नगर पुलिस ने शून्य पर करवाई कर आगे की जांच नागदा थाने को सौंप दिया हैं।